Delhi: ड्यूटी के दौरान हेड कॉन्स्टेबल को बदमाश ने मारा चाकू, लहू लुहान हालत में आईसीयू में भर्ती

Delhi:  ड्यूटी के दौरान हेड कॉन्स्टेबल को बदमाश ने मारा चाकू, लहू लुहान हालत में आईसीयू में भर्ती
Head Constable Rinku

दिल्ली (Delhi) के छावला (Chawla) इलाके में ड्यूटी के दौरान हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) पर एक बदमाश ने चाकू से हमला किया. फिलहाल हेड कॉन्स्टेबल ICU में भर्ती है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आपको बता दे कि, देर रात पुलिस (Police) आरोपी बदमाश को पकड़ने के लिए गई थी, तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. 

जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश को मारी गोली. घायल बदमाश का भी इलाज किया जा रहा है. दरअसल कल शाम करीब 8:30 बजे एएसआई सुनील (ASI Sunil) और हेडकांस्टेबल रिंकू (Head Constable Rinku) बाइक से पेट्रोलिंग कर रहे थे.

इसी बीच छावला इलाके के कुतुब विहार (Qutub Vihar) में एक झगड़े की सूचना मिली, दोनों जब मौके पर पहुंचे तो पता चला की कुछ लड़के एक ऑटो वाले के साथ झगड़ा कर रहे हैं. हेडकांस्टेबल रिंकू ने झगड़ा कर रहे सन्नी (Sannee) नाम के बदमाश को पकड़ लिया तो उसने हेड कॉन्स्टेबल के सीने पर चाकू से 2 बार वार किया और फरार हो गया. 

इसके बाद हेडकांस्टेबल रिंकू को अस्पताल (Hosital) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इसके बाद देर रात पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई कि, बदमाश सन्नी कुतुब विहार इलाके के एक घर में छुपा हुआ है.

आपको बता दे कि, सूचना प्राप्त होते ही पुलिस देर रात करीब 2:30 बजे उसको पकड़ने के लिए गई. पुलिस पर बदमाश सन्नी ने अंधाधुंध 3 राउंड फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की दो गोलियां बदमाश को भी लगी. 

पुलिस बदमाश को लेकर अस्पताल गई, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने सन्नी के कमरे से 3 और लडकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ जारी है. कमरे से एक देशी कट्टा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ है.